जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ की साझा पहल
कोरोना के भेष में लोगों को दे रहे हैं मास्क लगाने की समझाइश
नगर निगम अधिकारियों ने मास्क न पहनने वाले लगभग 100 लोगों के काटे चालान
भोपाल । जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ के तत्वाधान में कलेक्टर अविनाश लवानिया के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोरोना जागरूकता वाहन भी शहर के विभिन्न एरिया में चलाया जा रहा है। इस वाहन के साथ नगर निगम, पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी जन जागरूकता में लगे हैं। आज यह अभियान कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों वल्लभ भवन, एमएलए रेस्ट हाउस, प्रभात चौराहा, परिहार चौक, नवीन नगर, भोपाल रेलवे स्टेशन 1 नंबर, शंकराचार्य नगर, नवीन नगर, बजरिया थाना एरिया, 80 फीट रोड, ऐशबाग, बाग़ उमराव दूल्हा, बाग़ फरहत अफज़ा और जनता क्वार्टर क्षेत्र में चलाया गया। इस अभियान में हबीबिया तिराहा और अशोका गार्डन थाने पर चलने वाली यातायात पुलिस चैकिंग के दौरान भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में आज कठपुतली के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई। यह एक ओर तो लोगों को आकर्षित कर रहा था बल्कि दूसरी ओर कठपुतली मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क भी पहना रही थी। इसी प्रकार आवाज और रासेयो के स्वयंसेवक कोरोना के भेष में रहकर भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे थे।
Related Posts