जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में 12वीं के छात्रों ने मारी बाजी प्रथम स्थान पर रहे पीयूष बर्मा वही लड़कियों में भाव्या सिंह रही आगे

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अजान खीरी सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए नतीजे घोषित होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली मे गोला के पीयूष बर्मा ने टाप किया वहीं दूसरे स्थान पर रही भाब्या सिंह लड़कियो में प्रथम स्थान पर रही फिलहाल जवाहर नवोदय विद्यालय में मितौली में लड़कों का दबदबा रहा गोला में घड़ी की दुकान करने वाले कौशल वर्मा के बेटे पीयूष ने जबाहर नवोदय विद्यालय मितौली मे इंटरमीडिएट में टाप किया है पीयूष बर्मा को 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए पीयूष वर्मा अंग्रेजी फिजिक्स केमिस्ट्री में 95 हिंदी में 94 गणित में 89 नंबर मिले पीयूष बर्मा इंजीनियरिंग में रिसर्च करना चाहता है पीयूष ने सफलता का सबसे ज्यादा योगदान फिजिक्स के शिक्षक जे ए एसपी द्विवेदी वा लाइब्रेरियन दिवाकर मिश्रा को दिया वही भव्य सिंह दूसरे स्थान पर नहीं भव्य सिंह को 93 .2 शिवम शुक्ला को 91.6 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे चौथे स्थान पर रहे रजनीश को 90.6 वही अजान कस्बे में मेडिकल की दुकान करने वाले अवधेश वर्मा के बेटे प्रशांत वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में इंटर मीडिएट में पांचवा स्थान रहा प्रशांत वर्मा को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए शिक्षकों ने छात्रों के उज्जल भविष्य की कामना की है

Don`t copy text!