बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता बढ़ाने के लिए व्यापक बदलाव किए हैं। प्रियंका गांधी की अगुवाई में चुनावी दंगल में उतरने वाली कांग्रेस कोरोना काल में योगी सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए ही हमलावर रही है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस पार्टी खुद को कहीं से भी पीछे नहीं रखना चाहती है। कांग्रेस ने संगठन में व्यापक बदलाव करते हुए अब सोशल मीडिया विभाग में कई युवा चेहरों को शामिल किया है। बदलाव का ये क्रम जनपद बाराबंकी निवासी श्री दानिश आजम वारसी को सोशल मीडिया का स्टेट कॉर्डिनेटर राज्य समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 5 अन्य राज्य समन्वयक ‘स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए है। जौनपुर से पीसीसी शालिनी सिंह, जो प्रदेश महिला कांग्रेस की वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थी उनको भी सोशल मीडिया विभाग में स्टेट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयर पर्सन मोहित पांडेय के सहयोग के लिए 7 सदस्यीय टीम को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी और ए.आई.सी.सी से मंजूरी मिल गई है। सोशल मीडिया चैरपेर्सन मोहित पांडेय की इस टीम में पंखुड़ी पाठक को वाइस चेयरपर्सन बनाया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त उत्तर प्रदेश राज्य समन्वयक दानिश आजम वारसी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए स्पीक अप इंडिया जैसी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश की आम जनता के मुद्दों को केंद्र और प्रदेश की सरकार तक पहुंचाने का काम किया है। आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि देश में व्याप्त कोरोना संकट के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जगरूक करना प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए हमने सोशल मीडिया के हर माध्यम का उपयोग करते हुए संगठन के कार्यों को जनता तक पहुंचाना शुरू किया है। श्री आजम ने बताया कि लॉक डाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन, जल संकट, डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम, रोजगार, कृषकों की समस्या, बे-लगाम आपराधिक गतिविधियों और गुंडागर्दी जैसे मुद्दों को स्थानीय संपर्क के माध्यम से सूचना जुटाकर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को जगाने का काम लगातार किया जाएगा। इसके अलावा समाज में व्याप्त अराजकता, गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उठाकर सरकार को लगातार आगाह किया जाएगा।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी