_31 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिल सकती है हरी झंडी – यात्रियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट_

शमीम अंसारी बाराबंकी उतर प्रदेश

नई दिल्ली-इकॉनमी के लिहाज से जून में अनलॉक-1 की सफलता के बाद अब जुलाई में अनलॉक-2 के ज़रिए सरकार आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार बढ़ने का दावा कर रही है बीते हफ्ते आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी इकॉनमी के पटरी पर लौटने का इंतज़ार खत्म होने की बात कही थी सरकार का साफ मानना है कि इकॉनमी में तेजी के संकेत मिलने लगे हैं इसलिए जुलाई के बाद अनलॉक को पूरा तरह से लागू करने की बात हो रही है इसके लिए सरकार स्कूलों को ऑड-ईवन दिनों में खोलने और टाइमिंग को अलग अलग करने पर विचार कर रही है सिनेमा हॉल में 15 से 50 साल की उम्र के लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिल्म देखने की मंजूरी देने पर विचार किया जा रहा है_

_इसके साथ ही 31 जुलाई के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरु करने के लिए भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इसके तहत केवल नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट वालों को ही फ्लाइट में बैठने की अनुमति मिलेगी लक्षण वाले यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट के बावजूद सफर करने की छूट नहीं होगी इसके लिए टेस्ट रिपोर्ट 48 से 72 घंटे पुरानी ही होनी चाहिए एयरपोर्ट पर लैंड करने वालों यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से टेस्ट होगा इसकी रिपोर्ट 35 से 40 मिनट में मिल जाएगी और ये महज 500 रुपए में हो जाएगा टेस्टिंग की फीस यात्रियों से वसूली जाएगी_

_इस प्रक्रिया के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को 1 से 2 घंटा अतिरिक्त लग सकता है पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर यात्रियों को खुद के खर्च पर 14 दिन का क्वारंटीन करना होगा और होम क्वारंटीन की इजाजत नहीं मिलेगी यानी हवाई यात्रा पूरी तरह से कोरोना टेस्टिंग के भरोसे होगी इसके लिए बाकायदा टेस्टिंग लैब और एक्सपर्ट्स को जांच की जिम्मेदारी दी जाएगी वैसे भी कोरोना को कंट्रोल करने के लिए टेस्टिंग ही अकेला हथियार है कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में हुई एक शादी में देखने को मिला इस शादी में दुल्हा-दुल्हन से लेकर शादी में पहुंचे 20 बारातियों और 39 घरातियों का कोरोना टेस्ट हुआ सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शादी समारोह का आयोजन किया गया इसके पहले बिहार में ही एक शादी में 90 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से ये टेस्टिंग का फॉर्मूला अपनाया गया जाहिर है जिस तरह से कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है उससे कोरोना काल में इस तरह की कई मिसालें आम हो सकती हैं_

Don`t copy text!