विवादास्पद फ़िल्म मोहम्मद दी मैसेंजर ऑफ गॉड को रिलीज़ होने की परमिशन न देने की अपील

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)काजी ए शरा रूदौली हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी ने एक प्रेस नोट जारी करके हुकूमते हिन्द से विवादास्पद फ़िल्म मोहम्मद दी मैसेंजर ऑफ गॉड को रिलीज़ होने की परमिशन न देने की अपील की है।

मौलाना अब्दुल मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम धर्म के मानने वाले अपने पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम(मोहम्मद साहब)से अपनी जान से भी ज्यादा मोहब्त करते हैं और उनकी इज़्ज़त व आबरू पर हर वक़्त अपनी जाने कुर्बान करने को गर्व समझते हैं।इस्लाम ने इसका हुक्म भी उनको दिया है।जिससे हर सच्चे मुसलमान को हमेशा इस बात की फिक्र रहती है कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम की शान में कोई कमी न हो और न ही दुनिया के किसी इंसान से कोई ऐसी बात देखना पसंद करते हैं जो उनकी शान के खिलाफ हो।

मौलाना ने सख्त एतराज़ करते हुए कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम की तस्वीर बनाने और उनके चिन्ह को फिल्माने में उनकी खुली तौहीन और गुस्ताखी है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है यही कारण है कि लगभग साढ़े चौदह सौ साल के लंबे ज़माने में न किसी सच्चे मुसलमान ने उनकी तस्बीर बनाने की हिम्मत जुटाई और न ही किसी तस्वीर बनाने वाले को ही पसंद किया।जबकि सच्चे मुसलमानों ने इस तरह के गलत कार्य करने वालों की हमेशा कड़ी निंदा की है।मौलाना ने कहा कि इस महामारी के दौर में पूरी दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और मुल्क हिंदुस्तान में भी कोरोना के मरीजों की तादाद कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।इसलिए हुकमते हिन्द को सारा ध्यान वतने अजीज के वासियों की सेहत व सलामती पर लगाना चाहिए और हरगिज कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे उसका ध्यान विखरे।मौलाना ने कहा कि विवादस्पद फ़िल्म मोहम्मद दी मैसेंजर ऑफ गॉड में मुसलमानों के जज्बातों से खिलवाड़ किया गया है।उन्होंने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम तस्वीर को फिल्माकर उनकी शान में बहुत बड़ी गुस्ताखी की गई है जिससे हमारे प्यारे वतन हिन्दुतान के मुसलमानों को काफी दिली तकलीफ हुई है।अब उसे यहां रिलीज़ होने की परमीशन देकर मुसलमानों को ठेस न पहुंचाया जाए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का जो हुकूमती नारा है उसे ध्यान में रखते हुए हुकमते हिन्द से मुतालबा है कि रिलीज होने वाली इस फ़िल्म पर सख्त नोटिस लेते हुए तत्काल इसपर पूरे मुल्क में प्रतिबंध लगाने का हुक्मनामा जारी करने की मांग की है।मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान का गतिशील और सक्रिय संगठन रज़ा एकेडमी के द्दारा ज्ञात हुआ है कि महाराष्ट्र की सूबाई हुकूमत ने मर्कजी हुकूमत को पत्र लिखकर इस फ़िल्म को पूरे मुल्क में प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Don`t copy text!