सांसद ने हवन पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के साथ-साथ लोकसभा के अंतर्गत सभी गांवों में विकास की गंगा बहा रहे हैं जिससे लोकसभा के सभी लोगो तक इसका सीधा सा फायदा मिल सके और ऐतिहासिक कार्य भी किए जा रहें है। वही जहाँगीराबाद संपर्क मार्ग से दर्जनों गाँवो को जोड़ने वाला मार्ग बिल्कुल जर्जर हो गया था जिसको देखते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के अथक प्रयास से आईआरक्यूपी योजना के अंतर्गत 700 मीटर सीसी रोड़ व अगल बगल पक्का नाला का निर्माण किया जाएगा जिसका शुभारंभ शुक्रवार को हवन, पूजन व नारियल फोड़कर सांसद के द्वारा किया गया वही बातचीत के दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस मार्ग के बनने से विकास खण्ड मसौली अंतर्गत जहाँगीराबाद, अटवा, सद्दीपुर, सिहाली, फतेहपुर, गदाईपुर, देवकलिया सहित तमाम गांवों के लोगो को समस्या से निजात मिलेगी और हमारे कदम ऐसे ही जनहित कार्यों के लिए अग्रसर होते रहेंगें। इस अवसर पर अमर सिंह, मनोज पीडब्लूडी विभाग, विनीत वर्मा, रामचन्दर रावत, रामकिशोर रावत, महेन्द्र रावत, जितेन्द्र गुप्ता, सिराजुद्दीन, छोटेलाल रावत,रामऊजागर प्रधान, निर्मल रावत, अनिल कुमार, अमर सिंह, रामदयाल रावत, विनय रावत, ओमप्रकाश पटेल, अमरीश रावत, अमर वर्मा, बबलू रावत, शिवबरन रावत, सुशील वर्मा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!