मां-बेटी के आत्मदाह का मामला : SHO, दरोगा और 2 कॉन्स्टेबल समेत 4 सस्पेंड

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह मामले में एक्शन शुरू हो गया है।मामले में जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

विधानसभा के सामने हुई इस घटना में गंभीर रूप से जली मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद मामले में जामो थाने की लापरवाही पाई।डीएम अरुण कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जामो के एसएचओ रतन सिंह, हल्का के दरोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती मां-बेटी का हालत पर डॉक्टरों ने बताया कि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बेटी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!