गुलजार फाउंडेशन द्वारा धरती पर हरियाली लाने की चलाई जा रही मुहिम ।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
ब्यूरो बाराबंकी दिनांक 17/7/2020 गुलजार फाउंडेशन द्वारा ग्राम पाटमऊ बाराबंकी में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम लगभग 1500 वृक्ष लगाए गए ग्रामप्रधान। श्रीमती गंगा देईजी ने अपने हाथों से लोगों को वृक्ष वितरित किए इस कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए गुलजार फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा सिंह उपाध्यक्ष निशा शुक्ला सचिव गुलजार बानो संस्था के सदस्य धीरज गुप्ता जी मोहम्मद बी रब्बिल मोहम्मद सुहेल गांव के काफी सम्मानित व्यक्ति हाजी मोहम्मद शफी साहब आदि लोग मौजूद रहे संस्था इस करो ना महामारी में भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटती है सभी को मास्क वितरित किए गए सैनिटाइजर करवाया गया हाथ धुलने की प्रक्रिया बताई गई योगा भी सिखाया गया और योगा करने के फायदे लोगों को बताए गए तथा प्रधानमंत्रीजी के तमाम योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी