दरियाबाद बाराबंकी। विकासखंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत इंदरपुर प्रधान को ना बीमारी का भय ना गंदगी की परवाह इसी के तर्ज पर सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा है जो ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली को सरेआम चुनौती देता दिखाई दे रहा है जिन पर स्वच्छ भारत मिशन का सपना भी पूरी तरह से नाकाम है मामला दरियाबाद ब्लाक के अंतर्गत इंदरपुर गांव का है जहां नाली ना होने के कारण गांव का गंदा पानी रोड पर हर वक्त बहते हुए देखा जा सकता है और गड्ढों में भरा भी रहता है जिसके कारण गंदे कीटाणुओं के साथ मच्छर एवं जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी बना रहता है वैसे अगर देखा जाए तो गांव में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों को आने जाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रधान के लचर कार्य प्रणाली की वजह से नालियों का निर्माण ना होने से सड़क पर पानी बहने से सड़क जर्जर हो गई और बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए लेकिन जिम्मेदार लोग मूक दर्शक बने हुए हैं अब देखना यह है कि जिम्मेदारों के कानों में जूं रेंगती है या नहीं।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी