सिद्धौर बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर में सावन माह के पवित्र दिनों में अवैध रूप से मछली व मुर्गे, मीट की दुकानें पूरी तरह से फल फूल रही है और इस ओर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का ध्यान इस ओर नही गया है जिससे में मन्दिर धर्मशाला के बगल मछली व मुर्गे,मीट की दुकान होने के कारण मन्दिर में आने वाले लोगो को आहत करती है वही इस सम्बन्ध में समाजसेवी ने शिकायती पत्र देकर हटवाने की मांग की है। बताते चले कि आदर्श नगर पंचायत सिद्धौर में धर्मशाला मन्दिर के बगल में अवैध तरीके से मीट की दुकान चल रही है जिससे मन्दिर परिसर में गन्दगी फैलती है और कुत्ते और कौवे माँस के अंश को धर्मशाला के पास में ले जाकर खाते हैं जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचता हैं इसके साथ साथ मन्दिर, धर्मशाला परिसर में भी बांस बल्ली गाड़ कर कब्जा कर रहे है जिसकी वजह से धर्मशाला समिति के सदस्यों ने कई बार दुकान दार को मना भी किया लेकिन बात नही बनी वही इस मामले में मन्दिर उपाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर