व्यापारिक संगठनों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लिया फैसला

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

सहारनपुर। थौक कपड़ा व्यापार संगठन राय वाला कपड़ा मार्केट व पंजाबी कपड़ा मार्केट के पदाधिकारियों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापार और व्यापारी हित में कारोना महामारी से बचाव के लिएबाजार कम से कम समय खुले, व्यापारी घर पर रहे सुरक्षित रहे, इस लिये सोमवार से बाजार का 10 बजे से 6 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया । जो कपड़ा व्यापारियों के हित मे है। कपड़ा व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक नियम का पालन करे, जो सदस्य नियम का पालन करेगा, संगठन उसी के साथ रहेगा, जो भी व्यापारी नियम पालन नहीं करेगा संगठन उस व्यापारी का साथ नही देगा, कारोना आप के आसपास है,आप की सुरक्षा आप के हाथ है संगठन आप को नहीं कहेगा आप दुकान खोले या बन्द करे, एसोसिएशन में जो व्यापारी नियमों का पालन नहीं करते, हमने निर्णय लिया है, हम आप से प्रार्थना नहीं करेगे आप आपने परिवार,और व्यापार के लिए कोरोना से सुरक्षा करे समाज से अलग न रहे। रायवाला कपड़ा मार्किट के प्रधान गुलशन धींगड़ा, पंजाबी मार्किट के प्रधान रमेश अरोड़ा,गुलशन भण्डारी, संजय अरोड़ा(आर पी ), संयम सेठ अजय कालरा ने कहा कि समस्त कार्यकारणी, समिक्षा कमेटी,नियम का पालन करे सुरक्षित रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!