…..रोकथाम/बचाव हेतु अग्निशमन वाहन से सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।
आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाराबंकी को जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम/ बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए:-
अग्निशमन केंद्र बाराबंकी में नियुक्त लीडिंग फायर मैन विरेन्द्र कुमार, फायर सर्विस चालक परशुराम निषाद, फायरमैन अनूप कुमार, फायरमैन नरेन्द्र प्रताप एवं होमगार्डों के द्वारा जिला प्रशासन की अपेक्षा पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी कार्यालय एवं जनपद न्यायालय बाराबंकी के संपूर्ण परिसर को तथा पुलिस चौकी सिटी एवं पुलिस बूथ धनोखर चौराहा के संपूर्ण परिसर तथा धनोखर मार्केट के सड़क के दोनों तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु अग्निशमन वाहन से सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।
अग्नि शमन केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी में नियुक्त अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्रीकांत मौर्य, फायर सर्विस चालक अमरेंद्र कुमार पांडे, फायरमैन सुखपाल सिंह एवं होमगार्डो के द्वारा जिला प्रशासन की अपेक्षा पर थाना लोनी कटरा के अंतर्गत स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र ग्राम पूरे देवीदास, ग्राम खैरा कनकू एवं ग्राम मियां का पुरवा के संपूर्ण गांव को एवं थाना हैदर गढ़ के अंतर्गत स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र ग्राम बरवन नगर मजरे पोखरा के संपूर्ण गांव को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु अग्निशमन वाहन से सैनिटाइज्ड किया गया
आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स