गड्ढामुक्त अभियान बना मजाक, सड़कों पर भरा पानी

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

टिकैतनगर, बाराबंकी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सख्त हिदायत जारी की गयी है कि प्रदेश की सभी सड़के गड्ढा मुक्त रखी जाए लेकिन जनपद का लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशों को धता बता रहा है तभी तो गड्ढो में अंबेडकर ग्राम बघौली की सड़क मुसीबत का सबब बन रही है और चलना निकलना दुर्लभ हो गया है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र में पूर्व में अंबेडकर ग्राम के रूप में चयनित की जा चुकी ग्राम पंचायत बघौली की सड़क बदहाल स्थित में पहुंच गयी है। यूं तो पूरी ग्राम पंचायत ही बदहाली का शिकार है। यहां की मुख्य डामरीकृत सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही और चीख चीख कर संभवतः यही बयां कर रही है कि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। यह डामरीकृत सड़क की गांव में प्रवेश करते ही गड्ढे में परिवर्तित प्रतीत होती है और पता ही नहीं चल पा रहा है। सड़क पर गड्ढे है अथवा गड्ढे में सड़क ? क्योकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर के सामने से निकली यह सड़क मुहाने से ही क्षतिग्रस्त है क्योकि मुहाने से ही तमाम अतिक्रमण कारियों ने इस सड़क को अपनी बपौती मानकर बर्बाद कर दिया है तो भटपुरवा गांव पहुंचते ही यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है और पूर्व ग्राम प्रधान माता प्रसाद कनौजिया के घर के पास से प्राथमिक विद्यालय बघौली के समीप तक इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं और गड्ढे में पानी भरा हुआ है तो अगल बगल कीचड़ भर गया है जिससे जहां एक ओर सड़क से निकलना दुर्लभ हो गया है तो वही दूसरी तरफ कोई न कोई चोट ग्रस्त होता रहता है। तो वही इस सड़क पर कभी भी बड़े हादसे भी हो सकते है क्योकि समीपवर्ती गांव सिकलिक पुरवा मजरे बनगाँवा की पुलिया छति ग्रस्त होने के बाद से इस सड़क पर चार पहिया वाहनों का आवागमन अधिक बढ गया है तो वही इस सड़क से बघौली, सराहीगौरा, कुर्मियान, बीरापुर, चकम्मरपुर, सेमौर, जटहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है और सभी राहगीर भटपुरवा गांव के पास इस गड्ढे युक्त सड़क में फंस जाते हैं और निकलना दुर्लभ हो गया है लेकिन जनपद का लोक निर्माण खण्ड एक के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। तो वही ग्राम प्रधान भी इस गड्ढे युक्त सड़क से अनभिज्ञ बने हुए हैं। इस संबंध में तमाम कोशिशों के बावजूद लोक निर्माण विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौका मुआयना करना मुनासिब नहीं समझा वही लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

 

Don`t copy text!