भाजपा की सरकार आवाम की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है: पुनिया

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। केन्द्र तथा प्रदेश की भाजपा की सरकार आवाम की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज प्रदेश ही नही सम्पूर्ण प्रदेश कोरोना ऐसी महामारी से जूझ रहा है। सरकार स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करे कि ग्रामीण अंचल की बाजारो, चैराहो, गांवो मे सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर सेनेटाइज करावे और नागपंचमी, बकरीद, रक्षाबंधन के त्यौहार पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराकर आवाम का जीवन सुरक्षित करे। उक्त आशय की मांग मंगलवार को राज्यसभा सांसद डा. पी.एल. पुनिया ने विकास खण्ड बंकी के ग्राम गढी छतौनी में जन जागरूक बैठक में प्रदेश सरकार से की। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कपिल देव वर्मा तथा अध्यक्षता विकास खण्ड बंकी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने की। सांसद श्री पुनिया ने बैठक में मौजूद बूथ अध्यक्ष, न्याय पंचायत प्रभारियो से आग्रह किया कि वह अपने गांवो में निकलकर ग्रामीणो को कोरोना ऐसी महामारी से कैसे बचाव होगा उसके लिये जागरूक करे और बताये कि इस महामारी से डरने की नही लडने की जरूरत है। जनजागरूक बैठक में मुख्यरूप से कपिल देव वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अखिलेश वर्मा, रमाकान्त वर्मा, राम प्रताप वर्मा, रिंकू वर्मा, अमित कुमार वर्मा सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!