भाकियू जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय गोकुल नगर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद ने किया। आज की बैठक में संगठन को एक करने हेतु नियुक्त किये गए प्रभारियों द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुति की गई जिसके अनुसार 15 विकास खण्डों में एक स्थान पर मासिक बैठके हुईं और रामनगर,सिद्धौर,हरख में पदाधिकारियो के समायोजन पर सहमति बनी इसके अलावा सर्वसम्मति से जिला मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ष्रिन्कूष् का नाम युवा जिलाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित कर युवा प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन हेतु भेजा गया। किसान समस्याओ में बाराबंकी ब्रांच सहित सभी नहरों में बरसात में सिल्ट आ जाने एवं पटरियां झांड झंखाड़ से पटी होने के सम्बन्ध अधिकारियों से पत्राचार वार्ता कर निराकरण करवाने पर सहमति बनी। इस माह का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 12 अगस्त 2020 को किसान मसीहा स्व मुकेश सिंह के नाम पर उनके जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने एवं ग्राम इकाइयों द्वारा वृक्षारोपण आदि कर मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दशवें सामूहिक विवाह संस्कार समारोह 22 अक्टूबर 20 पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि कोविड 19 थमता है तो पूर्व की भांति भव्य समारोह किया जाएगा।विशेष परिस्थितयो में आगामी बैठकों में इस सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में राम किशोर पटेल, दिनेश कुमार, लायकराम यादव, अनुपम वर्मा, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!