स्थानांतरित चौकी इंचार्ज का हुआ सम्मान नवागत चौकी इंचार्ज का हुवा स्वागत
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली अन्तर्गत किला चौकी इंचार्ज रहे संतोष कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण ग़ैर जनपद हो जाने पर युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान करते हुए नवागत चौकी इंचार्ज किला ब्रम्हादत्त पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया है।
लम्बे समय से किला चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात रहे संतोष कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण ग़ैर जनपद हो जाने पर मंगलवार को दूसरे पहर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हिमांशु गर्ग व महामंत्री मो0 शारिक सहित अन्य पदाधिकारियों ने किला चौकी पहुंच कर श्री त्रिपाठी को माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीँ नवागत चौकी इंचार्ज ब्रम्हादत्त पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया।इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मो0 इरफान,मनीष वैश्य,फ़राज़ हैदर,शाहिद खां व कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष तारिक़ रुदौली सहित किला चौकी स्टाफ मौजूद रहा।