विधायक व पूर्व प्रमुख ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल,पूर्व सांसद के निधन पर जताया शोक
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति/विधायक राम चन्द्र यादव व रुदौली ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सर्वजीत सिंह ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल पूर्व सांसद लखनऊ लालजी टण्डन के निधन पर शोक जताया है।विधायक राम चन्द्र यादव ने अपने शोक संदेश में कहा कि टंडन जी ने एक विद्वान राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।राजनीति में सुचिता के पहचान थे।उन्होंने पार्टी के लिए कार्य करते हुए विधायक व सांसद के रूप में अपने अनुभवों से प्रदेश व देश की जनता के हित में कार्य किये।जिससे वे लखनऊ वासियों में अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।भारत सरकार ने उनकी राजनीतिक विद्वैता व संविधान के जानकार होने के नाते उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया।लखनऊ के मेंदान्ता अस्पताल में इलाज के दौरान 85 वर्षीय श्री टण्टन का निधन हो गया।श्री यादव ने लालजी टण्टन के निधन से परिजनों व समर्थकों को उत्पन्न अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।वहीँ पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने कहा कि लालजी टण्डन जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है,आपका जाना भारत और भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।