हम सब ने ठाना है बाल श्रम को मिटाना है’ नया सवेरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी

बाराबंकी। नगर पालिका के सभासद सभागार में श्रम विभाग द्वारा संचालित ’नया सवेरा योजना’ के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ’श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी जसवंत सिंह तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी नया सवेरा नोडल यशवीर सिंह के निर्देशन में किया गया। बाराबंकी नगर क्षेत्र 29 वार्ड के समस्त सभासद प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक व गैर सरकारी संगठनों को बाल श्रम उन्मूलन, बाल अधिकार, बाल विवाह, मानव तस्करी व सरकार की योजना आदि विषयों पर जानकारी दी गई ।जिसमें प्रशिक्षक के रूप में ’सितारा सिद्दीकी तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा श्रम विभाग’ ने बाल श्रम उन्मूलन, बाल अधिकार व बाल संरक्षण विषयों पर चर्चा करते हुए जहां भी बाल श्रम दिखे उन्हें पेंसिल पोर्टल एप पर उनकी शिकायत दर्ज कराएं तथा सभी से जनपद बाराबंकी को बाल श्रम मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। ’श्रम विभाग से’ श्रम प्रवर्तन अधिकारी व प्रभारी द्वारा श्रम विभाग की 17 योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी वार्डों में पंजीकरण कैंप लगवा कर अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीयन कराने का आश्वासन दिया जिससे उनकी आर्थिक पुनर्वास कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया जा सके। ’नगर पालिका सभासद अध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रताप सिंह’ ने सरकार की लाभकारी योजनाओं को समुदाय तक पहुंचा कर जरूरतमंद लोगों का पंजीयन करवाने व उन्हें शत प्रतिशत लाभ दिलवाने में सहयोग करने के लिए कहा। ’सभासद रोहिताश्व दीक्षित ने सरकारी विभाग से अपील की कि जिसके अंतर्गत जो भी योजनाएं हैं अगर सही तरीके से समुदाय तक पहुंचे तो हर एक जरूरतमंद योजनाओं से लाभान्वित जरूर होगा और यह तभी सफल होगा जब विभागों का पूरा पूरा सहयोग मिलेगा हम सभी सभासद अपने-अपने वार्डों की जिम्मेदारी लेते हुए सभी जरूरतमंद लोगों का श्रम विभाग की योजनाओं में पंजीकरण कराकर उन्हें लाभ दिलवाने में पूरा पूरा सहयोग करेंगे जिससे उनका आर्थिक पुनर्वास हो सके सभी बच्चे स्कूल जा सके हमारे जनपद बाराबंकी का कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे, श्रम विभाग द्वारा संचालित नया सवेरा योजना में, नया सवेरा के उद्देश्य में, हम लोग हर कदम खड़े हैं हर तरह के समस्याओं का समाधान करने के लिए हम तत्पर रहेंगे जिससे हमारा जनपद बाराबंकी पूरी तरीके से बाल श्रम मुक्त हो। चाइल्ड लाइन से’ मनीष सिंह व अनिल यादव ने 1098 के बारे में जानकारी देते हुए समाज में व्याप्त बच्चों से संबंधित कई तरह की समस्याओं व होने वाले अपराधों से बचाने व उनका संरक्षण करने हेतु हमेशा तत्पर रहती हैं जब भी कोई बच्चा किसी समस्या में दिखे तो 1098 पर जरूर कॉल करें ताकि हमारी टीम हर उस बच्चों तक पहुंच सके, उन्हें संरक्षण प्रदान कर सके जो बच्चे मुसीबत में हैं समस्याओं में हैं जिन्हें उन समस्याओं से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है कहते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम में सभासद आलोक वर्मा, मोहम्मद नईम, सिराजुद्दीन, शालू मौर्य, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फैसल, सादिक हुसैन, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे। वहीं सुमन श्रीवास्तव, बिंदु पांडे, सिद्धार्थ कनौजिया आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!