!!.हटाये गये परिवहन आयुक्त बी मधू कुमार: छबि भले ही निष्कलंक हो, पर कार्यशैली तो संदिग्ध.!!
शमीम अंसारी : एसएम न्यूज24टाइम्स .
भोपाल l आयुक्त परिवहन पद से हटाये गये बरिष्ठ पुलिस अधिकारी बी मधु कुमार को परिवहन आयुक्त पद से हटाने की पृष्ठभूमि में जिन लिफाफों की भूमिका रही है बह बिश्वास के अनुरूभंप सही भले ही न हो लेकिन संदिग्धता तो भरपूर है लिफाफों में बंद नजराने को लेकर।
बी मधु कुमार जी के संबंध में बायरल हुए बीडियो में नजराने की रकम थी या बिभागीय जानकारी राम जाने लेकिन उनके कार्यकाल में जिस तरह से परिवहन चैक पोस्ट अघोषित रूप से नीलाम किये जातें रहे हैं पदस्थापनाओ के रुप में उसकी पुष्टि करने के लिए 24 अप्रैल 2020 को जारी स्थानांतरण आदेश क्रमांक Q257/ प्रवर्तन स्था./टी. सी. /2020 ग्वालियर दिनांक 24/04/2020 अनुसार स्थानांतरित प्रधान आरक्षक सगीर अहमद अंसारी को परिवहन चैक पोस्ट उमर थाना से छतरपुर जिले में प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट कैमाहा+ लौड़ी+ बाऺस+पहाड़ी पदस्थ किया गया है एक प्रधान आरक्षक के भरोसे तीन तीन चैक पोस्ट सुपूर्द करना परिवहन विभाग में चल रही ठेकेदारी का एक नयाव नमूना ही कहा जा सकता है। बताया जाता है कि र्निबृतमान परिवहन आयुक्त बी मधु कुमार की पदस्थापना कमलनाथ सरकार के समय ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ही हुई थी l उक्तादेश बिभागीय मंत्री की गैर मौजूदगी में जारी किया गया जिसे तत्कालीन परिबहन आयुक्त बी मधु कुमार द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस तरह से जारी हुये आदेश बिना किसी संदेह लिफाफों में बिभागीय जानकारी के दाबे को गलत साबित करते हैं।