मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी लॉकडाउन के इन दिनों में अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर पर अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर अब तक सारा की कई फोटोज देखने को मिली हैं जिसमें वो अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ चुकी हैं. कभी तो वर्कआउट करती दिखी हैं तो कभी अपने फैमिली मेंबर्स के साथ घर पर एन्जॉय करती हुईं नजर आईं. अब सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी मॉम अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान संग बचपन की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो होली फेस्टिवल की है. सारा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अंग्रेजी में एक कविता भी अपने परिवार को समर्पित की है. इस कविता में सारा ने बताया कि बचपन के दिनों में किस तरह से गुलाल के साथ उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया.
Related Posts