ईरान-इराक़ जल्द ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ जायेंगे, करोड़ों ज़ायरीन हासिल कर सकेंगे रेल यात्रा की सुविधा

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इराक़ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है इराक़-ईरान को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली रेलवे लाइन का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।

इराक़ के प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अल-काज़ेमी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क़ासिम अल-रजी ने ट्वीट करके बताया कि शलमचे लिंक के माध्यम से दोनों पड़ोसी देश ईरान और इराक़, रेल लाइन से जुड़ जायेंगे।

ग़ौरतलब है कि हाल ही में इराक़ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने तेहरान का दौरा किया था और रेल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर ईरानी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था।अगर ईरान और इराक़, रेलवे लाइन के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ते हैं तो इससे न केवल दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात बढ़ेगा, बल्कि हर साल पवित्र धार्मिक स्थलों की ज़ियारत करने वाले करोड़ों ज़ायरीन को ट्रेन के ज़रिए यात्रा की महत्वपूर्ण सुविधा हासिल हो जाएगी।अरजी इराक़ के पूर्व गृह मंत्री भी हैं, इसलिए उनकी ओर से यह घोषणा, आठ साल से अधर में पड़ी इस परियोजना को पूरा करने के महत्व को दर्शाती है।ईरान ने ख़ुर्रमशहर से लेकर शलमचे के बीच 17 किलोमीटर के रेलवे लिंक का निर्माण पूरा कर लिया है। 2014 में इराक़ में दाइश के उभरने और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक लम्बी लड़ाई शुरू होने के कारण, इराक़ी सीमा में इस परियोजना का काम आगे नहीं बढ़ सका था।इस परियोजना के पूरा होने से इराक़, ईरान के रास्ते मध्य एशियाई देशों तक अपनी पहुंच बना सकेगा और अपने उत्पाद ज़मीनी रास्ते से निर्यात कर सकेगा।चीन भी इस परियोजना को अपनी बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव परियोजना के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में देख रहा है, जो ईरान, इराक़ और सीरिया के रास्ते उसकी पहुंच को भूमध्यसागर और यूरोप तक संभव बनाएगी

Don`t copy text!