शहर में जलभराव की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल बाराबंकी जिला व नगर इकाई के पदाधिकारियों ने मिलकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नवाबगंज के मुख्य बाजार के मार्गो पर जलभराव के निराकरण एवं अनुरक्षण के सम्बन्ध में ई0ओ0 को ज्ञापन देकर नगर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र के सभी मार्ग छाया चैराहे से धनोखर, धनोखर से घण्टाघर होते हुए सट्टी बाजार, धनोखर से नाका सतरिख, धनोखर से लईयामण्डी, निबलेट चैराहे से गुरूद्वारा मार्ग, सतरिख नाका से पल्हरी चैराहा मार्ग पर पानी निकासी न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। घण्टाघर-धनोखर-छाया मुख्य बाजार होने से हजारो ग्राहक, व्यापारी और स्थानीय निवासियों का नियमित आवागमन होता है। बारिश में बड़े-बड़े गड्ढ़े पानी से भरे होने के कारण बारिश मे व्यापारियों, ग्राहकों और नगर निवासियों के लिए सुरक्षित आवागमन एक चुनौती बना हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद गाबा जी, जिला महामंत्री प्रभात वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर महामंत्री सौरभ गुप्ता जी, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र प्रसाद वर्मा जी, आसिफ अहमद खान, विकास गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुरेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता के साथ तमाम व्यापारीगण उपस्थित रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स 

Don`t copy text!