एक टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार,8 लाख कीमत की अवैध मारफीन बरामद ।-

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी थाना कुर्सी पुलिस ने एक टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब 38 लाख कीमत की अवैध मारफीन बरामद ।-

 

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में तस्करों/शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 25.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री शशिकान्त यादव के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मेराज पुत्र फैय्याज निवासी लोहराहार मजरे बहरौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को एमडी कालेज मोड़ कुर्सी रोड ग्राम अमरसण्डा से समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 130 ग्राम नाजायज मारफीन (करीब 38 लाख कीमत की) बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 227/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाना कुर्सी का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 10ए) भी है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद लखनऊ व जनपद बाराबंकी में विभिन्न आपराधिक मामलें दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त-
मेराज पुत्र फैय्याज निवासी लोहराहार मजरे बहरौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।

 

बरामदगी-
130 ग्राम नाजायज मारफीन ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 532/2011 धारा 392/411 भादवि थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 543/2011 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 323/2012 धारा 394/419 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0 391/2013 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ।
5. मु0अ0सं0 115/2013 धारा 356/379/419 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 146/2013 धारा 307 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0 147/2013 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना देवा जनपद बाराबंकी।

 

Don`t copy text!