कोविड-19 की सुरक्षा को द्रष्टिगत पुलिस कोरोना योद्धाओं को विधायक ने भेटं की फेस शील्ड

एसएम न्यूज़24टाइम्स संवाददाता

अलीगंज  (एटा) आज रविवार को अलीगंज व्यापार मन्डल के अध्यक्ष ठा0अजय पाल सिंह उर्फ़ बंटी के निर्देशन में व्यापार मन्डल के नगर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ( बागुंर सीमेन्ट) के सौजन्य से क्षेत्रिय जनप्रिय विधायक सतपाल सिंह राठौर ने अपने कर कमलों से कोविड-19 की सुरक्षा को द्रष्टिगत जन जीवन की सुरक्षा में दिन रात अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस व होमगार्डस के कोरोना योद्धाओं को अलीगंज कोतवाली में फेस शील्ड प्रदान करते हुये उनकी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति उत्साहवर्धन किया ! क्षेत्रिय विधायक सतपाल सिंह राठौर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सक्रंमण तीव्र गति से फैल रहा है जिसके बचाव में सरकार की गाइडलाईन के मुताबिक प्रत्येक इंसान को अधिकांशतः घर पर ही स्टे करना सुरक्षित बताया गया है !.सरकार ने यह भी कहा कि कि अधिक आवश्यक होने पर ही चेहरे पर मॉस्क पहनकर घर से बाहर निकलें तथा इस दौरान सोशल डिसटेन्स का अक्षरशः पालन करें ! विधायक सतपाल सिंह राठौर ने अपने विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वह इस महामारी के दौरान बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिसटेन्स बनाऐ रखते हुए समय समय पर अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करते रहें ! विधायक सतपाल सिंह राठौर ने आगे कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो वह उनको फोन पर ही वार्ता करके सूचित करें ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके ! अलीगंज कोतवाली में फेस शील्ड भेट करने के दौरान सीओ अजय भदौरिया एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद रहे ! इसी क्रम के तहत थाना राजा का रामपुर में व्यापार मन्डल के नगर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने स्वंय पहुंचकर थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा सहित पुलिस कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 की सुरक्षा हेतु फेश शील्ड प्रदान कीं !

Don`t copy text!