बाराबंकी। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिविल लाइन स्थित शहीद पार्क में मोमबत्ती जलाकर शहीदों के सम्मान में उनको नमन किया गया । जिसमें विभाग सह संयोजक सर्वेश अवस्थी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सन 1999 युद्ध हुआ था यह युद्ध 60 दिनों चला और 26 जुलाई के दिन अंत हुआ इसमें भारत विजय हुआ कारगिल विजय दिवस युद्ध युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर उनको याद किया जिसमें मुख्य रुप से विभाग संयोजक सर्वेश अवस्थी, अमन मिश्रा, शशांक बाजपेई, उत्कर्ष सिंह राजकुमार, अभिषेक, एवं कृष्णा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी