बाराबंकी। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड रामनगर के ग्राम सिलौटा की ग्राम प्रभारी शीतल पाण्डेय के नेतृत्व में मानसी पांडेय, स्वाती शुक्ला, मीनाक्षी तिवारी, तुषार पांडेय कशिश पांडेय, पल्लवी तिवारी, कविता के द्वारा आम व गेंदा का पौधा रोपित किया गया। सभी ने संकल्प भी लिया कि खुशी के अवसरों पर हम उपहार में कीमती वस्तुओ की जगह पेड़ दिया करेंगे। इसी प्रकार विकास खंड मसौली के ग्राम जलालपुर में ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार एस जी वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रभारी सूरज कुमार सहित नवनीत और राघवेन्द्र भी उपस्थिति रहे। सभी ने संकल्प लिया कि पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे, पेड़ बचाएंगे।
Related Posts