रास्ता एवं वक्फ की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की खबर से तिलमिलाए जिनमें दारा कर्बला ही नहीं पूरे रास्ते पर भी दबंगों ने किया अवैध अतिक्रमण से रास्ता निकलना दुश्वार। नमाजियों को होते ही काफी दिक्कत
पत्रकार मोहम्मद शमीम अंसारी बाराबंकी
बाराबंकी। शहर की कदीमी कब्रिस्तान व करबला बेगमगंज स्थित रास्ते एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्द कर्बला एवं कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसमें वक्फ के कारकुनों की मिलीभगत उजागर हो रही है। इस खबर को एसएम न्यूज़24टाइम्स ने दिनांक 26/072020 को प्रकाशित किया था जिसके बाद अतिक्रमण कारी एवं संलिप्त कार्कुन में खलबली मच गई आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया । हद तो जब हो गई की कर्बला के एक जिम्मेदार ने हमारे संवाददाता को फ़ोन किया और कहा कि पूरी गली और कब्रिस्तान। कर्बला अतिक्रमण युक्त है मैं मुक्त नहीं कहता। पूरे रास्ते एवं कर्बला की जमीन पर दबंगों का कब्जा है रास्ता निकलना दुश्वार है वहीं कुछ कारपेंटर वाले रंग उड़ाया करते हैं जिससे लोगों की नाक में घुस जाता है इतना ही नहीं कर्बला के ऑफिस पर भी काफी अतिक्रमण है पर हम लोग मुंह नहीं खोलते क्योंकि हमको यहां रहना है मैं इतना कहना चाहता हूं । कि अगर कार्रवाई हो तो सब पर हो उनकी बातों से ऐसा लग रहा था कि कुछ लोग काफी प्रभावशाली किस्म के व्यक्ति हैं प्रशासन पर दबाव बनाकर अपनी कब्जे दारी हटने नहीं देते और गरिबों पर कार्रवाई होती है उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पहचान जनपद के बड़े पत्रकार एवं अधिकारियों से हैं हम जब करेंगे तो बड़ा करेंगे। खैर खबर लिखने से पहले हमसे पूछा होता जनपद में इतने पत्रकार हैं किसी ने इस खबर को नहीं लिखा।
बताते चलें कि जनपद बाराबंकी के शहर के बेगमगंज स्थित करबला वजहनशाह व कब्रिस्तान में कुछ दबंगों ने अपनी-अपनी दुकानों का बहुत सा सामान व बक्से रखकर कब्जा कर रखा है, और पूरे मोहल्ले का कूड़ा कब्रिस्तान में ही डाला जा रहा है जिस कारण गंदगी का अम्बार लग गया है। जब कभी कोई मिट्टी कब्रिस्तान में दफनाने के लिए आती है तो लोगों को गंदगी में होकर निकलना पड़ता है। साथ ही फैले हुए कूड़े से इतनी गंदी बू आती है कि वहां मुर्दे को दफन करना मुश्किल हो जाता है। नगर पालिका की निष्क्रिया के कारण कब्रिस्तान व करबला में कूड़े घर का रूप धारण कर लिया है। एक तरफ तो सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह सफाई करने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर चेयरमैन व नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही जगजाहिर हो रही है। इस सम्बंध में जब जानकारी की गई कि तो मालूम चला कि आगे जो सड़क पर कुछ दुकानदार हैं उन्होंने वक्फ के कारकुनों से मिलकर पीछे करबला व कब्रिस्तान पर अतिक्रमण फैला रखा है। जिससे सफाई कर्मचारी व लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। दुकानदार ने ऐलानया कहा कि हम लोग सामान रखने के लिए प्रतिमाह पैसा देते हैं।
इस सम्बंध में जब बेगमगंज लाजपतनगर के सभासद प्रतिनिधि मो0 आसिफ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी तथा कूड़े उठाने वाले प्रतिदिन वहां जाते हैं किन्तु मोहल्ले के ही लोग गंदगी फैलाते है और कूड़े को करबला व कब्रिस्तान में डालते हैं जिससे वहां गंदगी फैला रही है, कई बार मना करने पर भी वहां के निवासी नहीं मान रहे हैं तथा कई नोटिस भी दी जा चुकी है। इस पर वार्ड के सभासद मोहम्मद आसिफ ने अपनी बातें करें पल्ला झाड़ लिया था इस खबर को राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स एवं न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था
मोहम्मद शमीम अंसारी के साथ अब्दुल मुईद की खास रिपोर्ट