जेल में मुलाकात बंधित लेकिन बहनों की राखी पहुंचेगी भाइयों तक: जेल अधीक्षक

शमीम अंसारी : एसएम न्यूज24टाइम्स

एक। वैश्विक महामारी कहे जाने वाले कोरोनावायरस की बीमारी ने ना केवल आम लोगों को प्रभावित किया है किंतु इससे पारंपरिक, धार्मिक और ऐतिहासिक त्यौहार भी अछूते नहीं हैं। बात करें तो आगामी आने वाले माह की 3 अगस्त सोमवार को आने वाले भाई-बहन के अटूट बंधन रक्षाबंधन की।
इस दिन का बहनें बेसब्री से इंतजार करती हैं लेकिन लेकिन कोरोना को देखते हुए वह बहनें बहुत परेशान थी जिनके भाई किसी कारण जेल में हैं लेकिन उन बहनों को उदास होने की जरूरत नहीं है।
सोमवार को जेल प्रशासन ने अवगत कराया है कि पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर बंदियों से मुलाकात बंधित है तो ऐसे में जो बहनें राखी आकर्षण/चावल और रोली एवं जो सामग्री राखी बांधने में प्रयोग होती है उसे एक लिफाफे में रखकर उसपर बंदी एवं पिता का नाम व बैरक संख्या के साथ ही बंदी किसी तिथि को जेल में आया है लिखकर और अपना नाम भी लिखकर लिफाफे को 1 अगस्त सायंकाल तक जेल के बाहर बनें मुलाकाती विश्राम स्थल तथा कारागार के मुख्य द्वार पर बने संतरी पोस्ट पर दे सकते हैं।
Don`t copy text!