नगर परिषद सटई में बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी एवं सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी द्वारा मानव सेवा: गरीबों तथा निराश्रितो की मदद, जनता को किया जागरूक सेनीटाइज का छिड़काव, सावधानी बरतने की दी सलाह
नगर परिषद सटई में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी एवं सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी सहित प्रशासनिक अमला जी तोड़ मेहनत कर रहा है l जांबाज प्रशासक की भांति एसडीएम डीपी द्विवेदी एवं सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी जन सेवा कर रहे हैं, वही नगर परिषद सटई का प्रशासनिक कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं l महामारी कोरोना वायरस से जनता को बचाने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l वही उनके द्वारा निराश्रितो और गरीबों की मदद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं l नगर परिषद सटई में बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी प्रशासक हैं l लॉकडाउन में चौबीस घंटे प्रशासनिक जवाबदारी का निर्वहन करते लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं l सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी सटई में भ्रमण कर महामारी कोरोना वायरस से लोगों को सावधानी बरतने मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं l छतरपुर जिले की सीमा पर दस्तक देकर सुरक्षा में लगे जांबाज सिपाहियों का एसडीएम डीपी द्विवेदी एवं सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने हौसला बढ़ाया l इतना ही नहीं इस संकट की घड़ी में अपने परिवार का साथ छोड़कर वह दिन रात जनता की मदद में लगे हैं l प्रवासी और गरीबों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों का भी सहारा दिलवाया l उनके प्रयासों से प्रवासी और गरीब अपने अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके हैं l बाजारों में सुरक्षा और प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए दुकानदारों और व्यापारियों को हिदायत भी दी है l नगर परिषद सटई में सेनीटाइज का छिड़काव किया गया l उनके पुनीत कार्यों की प्रशासनिक अधिकारियों और जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है l सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस से फैल रही विकट महामारी से पूरा देश और प्रदेश एकजुट होकर लड़ रहे हैं, इस लड़ाई में नगरीय प्रशासन विभाग भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं l