मसौली बाराबंकी। संयुक्त निदेशक डॉ. हरदेव सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत करपिया गोशाला का निरीक्षण किया तथा पशुओ के रखरखाव एवं खाने के लिए एक अतिरिक्त टीनशेड एव चरही बनवाने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरदेव सिंह ने गोशालाओं में गौवंशीय पशुओं के रख रखाव चारा पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था पर भी नजर दौड़ाते हुए पशुओं के टीकाकरण का रिकार्ड चेक किया। विभाग द्वारा संचालित कराई जा रही योजनाओं की प्रगति परखी। गौशाला में मौजूद 190 पशुओ के ठहराव एव खान-पान की कमी को देखते हुए अतरिक्त टीनशेड एव चरही के निर्माण की बात कही। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय विक्रम सिंह, पशु चिकित्सालय मसौली के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सईद अहमद, डॉ. राहुल वर्मा, ग्राम प्रधान सतनाम रावत, पँचायत सचिव प्रिया श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts