मसौली बाराबंकी। बीएसएनएल की ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबिल) कट जाने से कस्बा सहादतगंज एवं उसके आसपास का संचार नेटवर्क धड़ाम हो गया है। दस दिन से बाधित नेटवर्क के कारण उपभोक्ता काफी परेशान रहे हैं। उपभोक्ताओं का एक दूसरे से संपर्क कटने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बताते चले बीएसएनएल ब्राडबैंड कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं से राशि तो वसूलता है पर सेवा के नाम पर सुविधाये न दे पाने के कारण बीएसएनएल की मोबाइल सेवा से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है। नेटवर्क खराब होने से लोग अन्य निजी कम्पनियों की सेवा लेने के लिए मजबूर हो रहे है। दूर संचार प्रबन्धक का अधिकारियों पर अंकुश न होने के कारण भ्रष्टाचार बढ़ गया है। कस्बा सहादतगंज में स्थापित दूरसंचार विभाग की संचार सेवाएं बीते दस दिनों से बाधित है जिससे लोग खासे परेशान है। दूरसंचार केन्द्र के संचालक मो. वसी अंसारी ने बताया कि केबिल डालने के दौरान कही केबिल कट गयीं जिससे नेटवर्क में दिक्कत आ रही हैं फॉल्ट ढूढा जा रहा है जल्द से जल्द फॉल्ट को सही कर लिया जायेगा।
Related Posts