भारतीय सुरक्षा दक्षता परीषद नई दिल्ली के तत्वान (एस0आई0एस0)में सुपरवाइजर एवं सुरक्षा  जवान की भर्ती  बाराबंकी जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर विभिन्न तिथिया निर्धारित थी

बाराबंकी में भर्ती शिवीर निम्न दिनांक 29.06.2020 को पत्रांक संख्या 528-32/वै0 सहायक/विविध/2020-21 को मुख्य विकास अधिकारी जनपद बाराबंकी के द्वारा समस्त विकास खण्ड अधिकारीयों को एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के पत्र संख्या ैैब्प्ध्ैप्ैण्त्ज्।ध्सवध्2020.2021.109  जिसके माध्यम से एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर बेरोजगारो का रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से शिवीर आयोजित करने का अनुरोध किया गया था। एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड भारत कि बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो पुरे भारत में औद्योगिक कम्पनी,बैंक,होटल,ऐतिहासीक स्थल जैसेः लाल किला ,ताजमंहल इत्यादी को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पुरे भारत व विदेशो में भी कर रही है। जनपद बारांबंकी के प्रत्येंक ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती आयोजित किया गया था।  आयोति किया जायेगा , 20 जुलाई को दरीयाबाद ब्लाॅक, 21 जुलाई  को देवा ब्लाॅक, 22 जुलाई को फतेहपुर ब्लाॅक में, 23 जुलाई को हैदरगढ ब्लाॅक में, 24 जुलाई को हरख ब्लाॅक तक भर्तीया की गई थी। जिनको एक माह के प्रशिक्षण के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेन्टर बिजनौर लखनऊ निम्न दिनांक में 24-07-2020 तथा 27-07-20 व 10-08-2020 उपस्थित होना है।
(कोविड-19) को देखते हुऐ ब्लाॅक परिसर अधिक भीड हो जाने के वजह से इस भर्ती को स्थगित किया जाता है। आगे के स्थगित होने वाले ब्लाॅक निम्न है।
28 जुलाई को निन्दौरा ब्लाॅक, 29 जुलाई को पुरेदलाई ब्लाॅक में, 30 जुलाई को रामनगर ब्लाॅक में, 31 जुलाई को सिधौरा ब्लाॅक में, 4 अगस्त को सूरतगंज ब्लाॅक में, 5 अगस्त को सिरौली गौसपुर ब्लाॅक में, 6 अगस्त को त्रिवेदीगंज ब्लाॅक में, 7 अगस्त को बंन्की ब्लाॅक में आयोजित किया जाना था। लेकिन कोविड-19 वैश्वीक महामारी को देखते हुए भर्ती शिवीर स्थगित कर दिया गया है।
इस ब्लाॅक के अभ्यार्थी जो  कैम्प मे आने से वंचित रह गये वो लोग एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेन्टर बिजनौर लखनऊ दिनांक 06-08-20 से 08-08-20 पहुच कर अपना साक्षातकार दे सकते है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक श्री फैजल खान  भर्ती अधिकारी एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के मो0 नम्बर 8057562760,7007973632,9415428043 पर सम्पर्क स्थापित कर विस्तार से जानकारी प्राप्त कि जा सकती है।

Don`t copy text!