हाईवे चौकी पर ईदुल अज़हा व रक्षाबन्धन को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी पर पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ आगामी बकरीद व रक्षाबन्धन त्योहार को सकुशल शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सभी से ईदुल अज़हा और रक्षाबंधन पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ईदुल अजहा और रक्षाबंधन का पर्व बलिदान,त्याग और भाई बहन के प्यार का त्योहार है।सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए त्योहार को मनाएं।मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी से पहले गड्ढा खोद लें और जिस जानवर की कुर्बानी करें।उसका जो अंश बचें उसे वहीँ गड्ढे में दबा दें।जिससे कोई अफवाह न फैले।रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधने के साथ-साथ सैनिटाइजर एवं मास्क अवश्य दें।इस अवसर पर हाइवे चौकी प्रभारी आरसी यादव,उपनिरीक्षक रणजीत यादव,प्रधान राम प्रेस यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,प्रधान सतीश यादव,मौलाना मोहम्मद फारुख,मौलाना अच्छे मिंया,इंजीनियर सरफराज खान,पुत्तन अंसारी,मो0 अरसान,सुरेन्द्र यादव व अन्य पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।