नाला पाट देने से भर रहा है खेतों में झील का पानी ग्रामीणों ने की जल भराव से निजात दिलाने की मांग
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)तहसील क्षेत्र रुदौली के एक गांव में झील के पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पाट दिए जाने से खेतों में झील का पानी भर रहा है।ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से नाला खुलवाकर पानी की निकासी की मांग की है।
मामला तहसील क्षेत्र के कटिहार पुरवा मजरे ईचौलिया का है।यहाँ के निवासी जंगू,रिजवान,दिनेश,राकेश, तीरथ व सीताराम आदि ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कहा है कि बरसात में झील के पानी से ग्रामीणों को नुकसान न हो इसके लिए पूर्व में रौजागांव तक किनारे किनारे नाला खुदवाया गया था।जिसे कुछ लोगों ने पाट दिया है।नाला पट जाने से बरिश का पानी खेतों में भर रहा है।जल भराव से फसल को सख्त नुकसान हो सकता है।ग्रामीणों ने तत्काल पानी निकासी के लिए नाला खुदाई की मांग की है।इस सम्बंध में तहसीलदार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है।पानी निकासी के निस्तारण के लिए खण्ड विकास अधिकारी व राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है।