चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह में बच्चों ने की खुलकर बात

बाराबंकी। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 टीम की द्वारा विकास खण्ड सिद्धौर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज में बाल अधिकार दिवस मनाया गया इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा उपस्थित गणमान्य लोगों को रोली चंदन का टीका लगााकर तथा स्वागत गीत से स्वागत किया। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में बताया कि 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें बच्चे भयमुक्त होकर अपनी समस्याओं को अभिभावक, गुरुजन, दोस्तों से बताएं, उनसे बात करें। बच्चों को अभिव्यक्ति के अधिकार मिले और विषम परिस्थितियों में चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके सहायता लें सके। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकरी आर के सिंह ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि जब कभी कोई मुसीबत पडे तो डरे नही बल्कि चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करें, यदि आपको आपके अभिभावक विद्यालय आने के लिए मना करे तो भी चाइल्ड लाइन की मदद लें। इसी कार्यक्रम में जिला समन्वयक नई पहल एक्शन एड यूनीसेफ से सबा फातिमा ने बच्चों को बताया कि यदि कोई बच्चा स्कूल पढने नही आता है या कही बालश्रम कर रहा तो भी चाइल्ड लाइन 1098 को फोन करें आपको एक फोन करने से बच्चे की जिंदगी मे बदलाव हो सकता है। इसी समय 1098 पर फोन करके बच्चों से बात कराया तत्पश्चात् चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य अनिल यादव, विकास वर्मा, जीनत बेबी रमा जयसवाल ने बच्चों से खेलकूद प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी करायी तथा विजयी 12 बच्चों को मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा काॅपी पेन देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक राघवेन्द्र, गजराज सिंह, उपेश कुमार वर्मा, कामनी वर्मा अन्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!