सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेतमापुर विकास खण्ड सुरतगंज व तपेसिपाह विकास खण्ड रामनगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम हेतमापुर में ट्रक से उतर रहे बाढ़ राहत किट को खुलवाकर सामान की गुणवत्ता देखी तथा दी जा रही समाग्री का निरीक्षण किया तत्पश्चात दो ट्रक राहत समाग्री का बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किया और लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा की स्थिति में हम आपके साथ खड़े है। तथा यथासम्भव जो भी मदद हो पायेगी वह की जाएगी। इसके बाद सांसद विकास खण्ड रामनगर के बाढ़ प्रभावित गाँव तपेसिपाह पहुँच कर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। तथा बेघर हुए परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए शासन-प्रशासन को निर्देशित किया और लोगों को बाढ़ राहत समाग्री का वितरण किया। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, मंडल अध्यक्ष वंशीलाल, शेखर हरायण, नवीन सिंह राठौर, आकाश वर्मा, प्रेम चन्द्र सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!