मसौली बाराबंकी। एटीएम से पैसा निकालने गए एक युवक से 49 हजार रुपये की टप्पेबाजी हुई है जिसकी शिकायत युवक ने शाखा प्रबंधक और मसौली पुलिस से किया है। थाना मसौली क्षेत्र के मसौली चैराहा स्थित यूनियन बैंक शाखा के एटीएम से चन्दनपुरवा मजरे नशीनगर निवासी युवक सूरज सिंह यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था तभी पीछे से आये एक अज्ञात युवक ने चालाकी से पीड़ित के एटीएम कार्ड का पिन देख लिया और धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया पीड़ित युवक के बाहर निकलते ही टप्पेबाज ने बड़ी चालाकी से युवक सूरज सिंह के खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए और एटीएम कार्ड लेकर रफ्फूचक्कर हो गया जब पीड़ित युवक के मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज पहुचा तो उसके होश उड़ गए तुरत पीड़ित ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक से पूरे मामले की जानकारी दी।इसकी सूचना होते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी किया। पीड़ित ने लिखित तहरीर मसौली पुलिस को दिया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मसौली में लगे एटीएम कार्ड से पीड़ित से टप्पेबाजी की घटना में बैंक में लगे कैमरों कैद फोटूओ से घटना खुलाशा करने में अहम सुराग से मदद पुलिस को मिल सकती है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।