!!.पूर्व कैबिनेट मंत्री रवींद्र शुक्ल की राम मंदिर के योगदान में एक छोटी सी आहुति संकल्प हो रहा पूरा: लगी थी रासुका और महीनों काटे जेल.!!
शमीम अंसारी : एसएम न्यूज24टाइम्स
बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश विधानसभा में झांसी विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक रवींद्र शुक्ल राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में केंद्रीय भूमिका में रहते थे l आंदोलन के लिए भाजपा और आरएसएस की योजना बनाने वाली टीम का हिस्सा थे l यही वजह है कि पुलिस ने उन पर रासुका लगाकर महोबा जेल भेज दिया था l श्री राम मंदिर अयोध्या आंदोलन के दौरान रासुका के तहत पहली कार्रवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री रवींद्र शुक्ल पर हुई थी l वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 1992 तक बुंदेलखंड में आंदोलन के अगुवा बने रहे और इस दौरान उन्होंने लगातार छह माह तक जेल में गुजारा l पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने बताया कि मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की तिथि नजदीक आने के साथ ही आंदोलन का पूरा मंजर उनकी आंखों सामने से गुजरता प्रतीत हो रहा है l करोड़ों कारसेवकों के त्याग और बलिदान की नींव पर मंदिर की दीवार खड़ी होगी l यह किसी सपने के सच होने जैसा है l