बाराबंकी। वुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मन्दिर शिलान्यास को लेकर हाई अलर्ट प्रशासन ने मंगलवार मध्य रात्रि से सफदरगंज चैराहे पर रुट डायवर्जन कर वाहनों को बदोसराय मार्ग की ओर मोड़ दिया तथा हॉइवे पर गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। उल्लेखनीय हो कि 5 अगस्त को रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर रात्रि से ही वाहनों को डायवर्जन किया जा रहा है लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को चैपुला पुल से गोण्डा- बहराईच हॉइवे की ओर डायवर्ड किया गया है। वही सफदरगंज चैराहे से बदोसराय मार्ग पर मोड़ा गया है। आज रात्रि से व्यवस्था लागू करते हुए पुलिस की मुस्तैद चैकसी रही। सफदरगंज चैराहे हाईवे से चैकाघाट बहराईच गोरखपुर बस्ती जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया। अयोध्या की ओर से जाने वाले वाहनों को सफदरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह एसएसआई जैदपुर दर्शन यादव की अगुवाई में सघन चेकिंग करते हुए पुलिस ने वाहनों की डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली। तथा मण्डी परिसर में होल्डिंग एरिया में वाहन खड़े किये जाने की व्यवस्था की गयी है। चैपुला पुल पर प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेंन्द्र प्रताप रावत अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैद है।
Related Posts