बाराबंकी। चाइल्ड लाइन 1098 बाराबंकी की टीम द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर बेसहारा व जरूरतमंद 26 बच्चों को राशन किट व मास्क देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने बताया कि मजदूर पेशा परिवार के ऐसे 26 बच्चों को जिनके माता अथवा पिता या फिर दोनों की बचपन में ही मृत्यु हो गई है, उनकी देखरेख व पालन पोषण में कठिनाइयां आ रही है जिन्हें चाइल्ड लाइन द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर भोजन सामग्री, दो किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो चीनी, एक किलो दलिया, एक किलो नमक, दो सौ ग्राम सब्जी मसाला, आधा किलो सरसो का तेल को मिलाकर बनाई गई राशन किट बच्चों के घर घर जाकर उपलब्ध कराया गया है। निदेशक रत्नेश कुमार ने अपील किया कि चाइल्ड लाइन 1098 की टीम जनपद में देखरेख एवं संरक्षण पाने के जरूरतमंद, बच्चों, किसी प्रकार की मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। जहाँ कहीं किसी बच्चे को विषम परिस्थतियों में देखें तो तुरंत 1098 पर फोन कर बच्चे की मदद करें।
Related Posts