मसौली बाराबंकी। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सोमवार की भोर हुई मूसलाधार बारिश से तमाम घरो में जलभराव हो गया घरो में रखी सामग्री तहस नहस हो गयी। वही कई आशियाने धरासायी हो गये। सोमवार की भोर अचानक शुरू हुई तेज बारिश ने गांव के ताल तलैया को भर दिया और गाँवो के अन्दर समुचित व्यवस्था न होने के कारण आबादी के बीच तालाब नजर आने लगे। ग्राम पंचायत बांसा के स्टार ब्रिक फिल्ड के निकट झोपड़ी बनाकर रह रहे आधा दर्जन से अधिक लोगो के घर पानी से लबालब हो गये ग्रामीणों के घरो में रखा अनाज एव अन्य सामग्री पानी के कारण नष्ट हो गया। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ग्राम पंचायत मसौली के रौनक तकिया पर स्थित कदीमी कब्रिस्तान पानी से लबालब रहता है। ग्रामीण बीते दो वर्षों से पानी निकासी की व्यवस्था किये जाने की मांग कर रहे है परन्तु इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है। इसी क्रम में मसौली बाजार के निकट स्थित बड़गढ़हा तालाब से निकासी न होने के कारण तालाब का पानी लोगो के घरो में पहुँच गया जिससे लोगो में काफी दिक्कते हो रही हैं।
Related Posts