बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर के पास से एक बैट्री व एक सोलर पैनल बरामद कर चोर को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने की थाना सफदरगंज क्षेत्र का रहने वाला सुधीर पुत्र गरीबे सोलर पैनल व बैट्री बेचने के फिराक में है तभी पुलिस ने ग्राम जगजीवनापुर मंदिर मोड़ के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछतांछ पर सुधीर ने बताया कि अपने साथी राज बहादुर उर्फ मकनू निवासी जगजीवनापुर के साथ मिलकर एक महीना पूर्व लंगड़ा बाबा स्थान से बैट्री सोलर पैनल चोरी किया और उसके बाद यह सामान राज बहादुर के घर में छिपा दिया था। जिसको आज बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने शातिर चोर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Related Posts