पर्यावरण सैनिकों ने अलग ही अंदाज में मनाया श्रीराम जन्मभूमि के पूजन का उत्सव
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बाराबंकी-श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में जश्न मनाया गया।पूरे भारत में पटाखों व जग मग करते दीपों ने संपूर्ण देश को रोशनी से भर दिया तो एक तरफ पर्यावरण सैनिकों ने इस खुशी के मौके पर पृथ्वी को हरियाली की सौगात दे डाली।ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के संचालक प्रदीप सारंग के निर्देशन व समन्वयक रजत बहादुर के आग्रह पर श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर कई राज्यों व कई जिलों में वृक्षारोपण कर उत्सव मनाया गया।
पर्यावरण सैनिकों ने वृक्षारोपण करते हूए बताया कि श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हमारे देश के लिए गौरव पूर्ण है,वृक्ष हमारा जीवन है इसलिए इस खुशी के मौके पर हमने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सैनिक का कर्त्तव्य निभाया है।हर उल्लास और उमंग और खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण की परम्परा धरती पर हरियाली बढ़ाएगी।इस अवसर पर ग्रीन गैंग संचालक प्रदीप सारंग,आई०टी०सेल प्रभारी सूरज सिंह सूर्यवंश, सीतापुर जिला प्रभारी नितेश सिंह गौर,बनीकोडर में मोनिका वर्मा, हरख में जितेंद्र शर्मा, मसौली में रवि वर्मा, रामनगर में पूर्णिमा त्रिवेदी, फतेहपुर में विनोद यादव, बंकी में कुलदीप त्यागी, सिद्धौर में सत्येन्द्र कुमार,भोरई में विशाल वर्मा,पूरेडलई में शिवम् मिश्रा के नेतृत्व में, पीपल, बरगद, अमरूद, अशोक, तुलसी, सहजन, जराकुश, बैगन, नींबू, इत्यादि के पौधों का सैकड़ों पर्यावरण सैनिकों ने वृक्षारोपण किया
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
Related Posts