प्रधान ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बांटे ड्रेस

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आज स्थानीय विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में ड्रेस का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि गोविंद पाठक ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया। प्रधान प्रतिनिधि श्री पाठक ने ड्रेस वितरण करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का सर्तकता ही एकमात्र उपाय है इसलिए शोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें वैश्विक महामारी से खुद बचे और दूसरों को भी बचाएं। ड्रेस वितरित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में भी बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने नहीं दी जा रही है ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था प्रणाली बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है जिसका श्रेय सभी शिक्षकों को जाता है। प्रधानाचार्य मंजू देवी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर बच्चों को ड्रेस वितरित किया जा रहा है, भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए सिर्फ 25-25 बच्चों को बुलाकर प्रतिदिन ड्रेस का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षिका विजय लक्ष्मी पाठक, एमपीआरसी मोहम्मद इस्माइल, आसुतोष दीक्षित, राम सिंगार, पुट्टलू रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

Don`t copy text!