पटना में भरभराकर गिर गई बारिश से भींगी दीवार, दबकर मासूम की दर्दनाक मौत

एसएम न्यूज24टाइम्स

पटना के बिहटा में एक जर्जर मकान की कच्ची दीवार बारिया के कारण गिर गई। इसके मलबे में दबकर छह साल की एक बच्‍ची की मौत हो गई।

 पटना के बिहटा प्रखंड के बिंदौल गाव में गुरुवार की सुबह जर्जर मकान की कच्ची दीवार गिर गई। इसके मलबे से दबकर राज कुमार चौधरी की छह वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, जगरन्नाथ चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ रानी कुमारी और अशानंद चौधरी के छह वर्षीय पुत्र शिवनाथ कुमार जख्मी हो गए। घटना से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। उधर एक अन्‍य घटना में थाना क्षेत्र के रानीतालाब-पालीगंज सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बच्‍चे को रौंद दिया।जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह नौ बजे सोनाली कुमारी, प्रियंका उर्फ रानी कुमारी और शिवनाथ कुमार शिव मंदिर की ओर खेलने जा रहे थे। रास्ते में राम लखन लाला का खाली पड़ा जर्जर मकान था। बुधवार की रात हुई बारिश से भीगी मिट्टी की कच्ची दीवार सुबह अचानक गिर गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे तीनों बच्चे मलबे में दब गए।

घटना की जानकारी मिलने पर गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने सोनाली कुमारी को मृत घोषित कर दिया। प्रयंका उर्फ रानी कुमारी और शिवनाथ कुमार का इलाज चल रहा है।घटना के बाद ग्रामीणों ने जर्जर मकान को ध्वस्त करने और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।

एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!