बेरूत में होने वाले भीषण विस्फोट के बाद इराक़ ने लेबनान को एक लाख बैरेल तेल देने का वादा किया है।
इराक़ की सरकार ने लेबनान की जनता के साथ सहयोग करते हुए दसियों तेल टैंकर बेरूत रवाना किये हैं।इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के कस्टम विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की है कि ईंधन लेकर दसियो तेल टैंकर लेबनान के लिए रवाना किये गए हैं जो सीरिया होते हुए लेबनान पहुंचेंगे। इराक़ के पेट्रोलियम मंत्री एहसान अब्दुल जब्बार ने, जो दवाएं एवं चिकित्सा सामग्री लेकर बेरूत पहुंचे हैं, बग़दाद की ओर से बेरूत के समर्थन पर बल दिया है।इससे पहले इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा काज़ेमी ने वचन दिया था कि बेरूत की बंदरगाह में होने वाले विस्फोट के कारण लेबनान के लिए वे हर महीने एक लाख बैरेल तेल भिजवाएंगे। बेरूत की बंदरगाह पर होने वाले विस्फोट के तत्काल बाद ही इराक़ ने 15 डाक्टरों की एक टीम के साथ 20 टन सामान लेबनान भिजवाया था।उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत की बंदरगाह में भीषण विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में अबतक 157 लोग मारे गए हैं जबकि लगभग 5000 लोग इसमें घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्रसंघ और आईएमएफ के अनुसार बेरूत में होने वाले धमाके से लेबनान को अरबों डाॅलर का नुक़सान हुआ है।