जनपद के तीन केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 का आयोजन 09 अगस्त को
https://www.smnews24.com/?p=14224&preview=true
डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दिए निर्देश
एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने कहा कि जनपद में आगामी 09 अगस्त को तीन केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 का आयोजन किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा को जनपद में सकुशल, पारदर्शी, नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जीएमडीआईसी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं, जो अपनी देखरेख में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे।
डीएम ने शुक्रवार को अपरान्ह में बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित दिशा निर्देश दिए। बीएड प्रवेश परीक्षा के तहत शहर के गांधी स्मारक इण्टर काॅलेज में 400, अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज में 300 एवं जीजीआईसी में 266 सहित कुल 966 परीक्षार्थी जनपद में परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से सांय 05 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु प्रत्येक केन्द्र पर क्लाकरूम की सुविधा होगी, साथ ही पीने के पानी एवं शौचालय, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन आदि हेतु बेहतर इंजताम किए जाएंगे। ईओ द्वारा सभी केन्द्रों पर एक दिन पूर्व सैनिटाइजेशन कराया जाए।
बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, डीआईओएस मिथलेश कुमार ने परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, केन्द्र पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।