खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए नयी योजना लागू

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से एक नई योजना लागू की गई है।कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ब्लॉक के गोदाम से उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्नों को भेजे जाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य रुदौली में भी प्रारंभ हो गया है।
गुरुवार को स्थानीय विपणन गोदाम पर उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने फीता काटकर डोर स्टेप डिलवरी के ट्रैक्टर को रवाना किया।इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि गोदाम प्रभारी,ठेकेदार व कोटेदार आपस मे सामजंस्य बनाकर सरकार की इस योजना को सफल बनाये।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता पाई गई तो दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि इस योजना से उचित दर विक्रताओं को सहूलियत होगी।इस योजना के तहत अब गोदाम से उचितदर विक्रेता की दुकान तक बड़ी ही आसानी से खाद्यान आदि पहुच जाएगी।इस अवसर पर विपणन अधिकारी विनोद कुशवाहा,ठेकेदार कफील अहमद,उवैस उस्मानी सहित लगभग एक दर्जन लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!