मुकेश सिंह की जयंती पर 27 ने किया रक्तदान, दी श्रद्धाजंलि
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बाराबंकी। गरीब, किसान और मजदूर की आवाज बुलंद करने के साथ जनपद में नेत्रदान, देहदान, रक्तदान तथा सामूहिक विवाह जैसे ऐतिहासिक सामाजिक कार्यो के चलते जननायक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले भाकियू के प्रदेश महासचिव स्व. मुकेश सिंह की जयंती पर आज 27 कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर उन्हें याद कर उन्हें सच्चे मन से श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए और उनके द्वारा चलाई गई मुहिम को आगे ले जाने का संकल्प लिया गया। 12 अगस्त बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ के प्रदेश महासचिव रहे स्व मुकेश सिंह की जयंती कार्यकर्ताओ ने रक्तदान करके मनाई। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल की उपस्थित व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में आयोजित रक्तदान कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। करीब चार घण्टे चले इस रक्तदान कार्यक्रम में 27 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिनमे नियाज अहमद, हरिओम, अमरेश कुमार, मो अनीश, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, अंकित वर्मा बादल, मुकेश कुमार, राम आसरे, राम किशोर, अंशुराज, राजेश लोधी आदि शामिल रहे। इस दौरान भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें पुष्प अर्पित किए। अपने प्रिय किसान नेता द्वारा शुरू की गई नेत्रदान, देहदान, रक्तदान, सामूहिक विवाह जैसे पुनीत कार्यो को आगे ले जाने का संकल्प लेने सहित उनके संघर्षों को याद किया गया। इसके ठीक पश्चात कार्यकर्ताओ ने बंधौली गांव स्थित उनकी समाधि स्थल पर जाकर वहां भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर जिला संरक्षक उत्तम सिंह,राम हर्ष वर्मा,अनुपम वर्मा,दिनेश वर्मा,मीडिया प्रभारी संतीश वर्मा रिन्कू, प्रेम चन्द वर्मा, नौमीलाल, राम सेवक रावत, डॉ राम सजीवन, प्रमोद कुमार,गिरीश चन्द,रामानन्द,रईस अहमद,कृष्णपाल सिंह,सनत कुमार, ओम प्रकाश,दीपू वर्मा,जागेश्वर चैधरी,भगौती प्रसाद,शिव नरायन सिंह,पप्पू वर्मा आदि उपस्थित रहे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com व्हाट्सएप नंबर 9415526500