बाराबंकी। बीजेपी सरकार जनहित में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। ऐसी निकम्मी सरकार को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर जन सहयोग की आवश्यकता है। समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को सत्ता से हटाकर लोकतंत्र को स्थापित करेगी तथा आम नागरिक के साथ न्याय का रास्ता प्रशस्त करेगी। उक्त कथन ग्राम बरहाहार, व कमरावा में अपनी विधायक निधि से बनाई गई इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कही।विधायक धर्मराज ने कहा कि बीजेपी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जातिवाद का नंगा नाच कर देश की एकता को खंडित करने का प्रयास कर रही है। बीजेपी राज में पीड़ित की कही सुनवाई नहीं है सरकार की मनमानी और अन्यायपूर्ण नीति के कारण आमजन संकट में है। ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने की ताकत समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही है। विधायक धर्मराज ने कहा कि इस मार्ग के बनवा दिए जाने से लोगो को आने जाने में काफी राहत मिलेगी। बरसात के दिनों में गाव के लोगो को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था।कभी कभी राहगीर कीचड़ में फस कर गिर जाया करते थे अब ग्रामवासियों को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इससे पहले विधायक धर्मराज ने पूर्व की भांति गांव के बुजुर्गो के हाथो फीता कटवा कर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से माया देवी ब्लॉक प्रमुख बंकी, लल्ला यादव सभासद, विनय कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार, शिवा यादव, शिव कैलाश, अवधेश कुमार, मो हनीफ, डॉ अवधराम, कौशल किशोर समेत दर्जनों ग्रामीण जन मौजूद रहे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com व्हाट्सएप नंबर 9415526500